सिरमौर (श्री रेणुका जी). लोक निर्माण विभाग उपमंडल ददाहू से कनिष्ठ अभियंता राम प्रकाश शर्मा शुक्रवार को अपनी 32 वर्षो की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए. जिनके लिए ददाहू के लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह मे विदाई पार्टी दी गई.
सिरमौर दी अधिकतर सेवा
राम प्रकाश शर्मा मूल रूप से जिला कांगड़ा फतेहपूर तहसील के है. जिनकी अधिकतर सेवाएं जिला सिरमौर में दी. उन्होंने 1985 में एक सर्वेयर के तौर पर अपनी सेवाओं चंबा से आरम्भ की. अपने कार्यकाल के दौरान दुर्गम क्षेत्रो में कुशल लेबर के साथ कार्यो का निबटान एक चुनौती के तौर पर यहां पूरा किया.
अपनी सेवाओं के दौरान प्रकाश शर्मा ने सिरमौर में सोलन मिनस रोड तथा गताधार पीएचसी के बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया. इस अवसर पर यहां अधिशासी अभियंता नाहन मंडल अनिल शर्मा,एसडीओ ददाहू नितेश शर्मा और रूपेश अग्रवाल के अलावा कई कनट्रैक्टर भी मौजूद थे.