नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 17 साल पुराने बलात्कार के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है. पंचकुला की विशेष अदालत 28 अगस्त को सजा का ऐलान करेगी. शुक्रवार को जज जगदीप सिंह ने यह फैसला सुनाया. बाबा राम रहीम को अम्बाला सेन्ट्रल जेल भेजा जाएगा. इससे पहले उन्हे सेना की निगरानी में रखा गया है.
फैसला आने के बाद राम रहीम के समर्थकों ने मीडिया कर्मियोंं पर भी हमला करन शुरू कर दिया है. एनडीटीवी के इंजीनियर को पीटे जाने की खबर है. इसके साथ ही आज तक की ओबी वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिये फौज ने पंचकुला में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है.
फैसला सुनाने के पहले पंचकुला के रिहायशी इलाकों की बिजली तक काट दी गई थी. इससे पहले शहर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था. एहतियात के तौर पर पंजाब और हरियाणा दोनों राज्योंं में धारा 144 लगा दी गई थी. साथ ही राजस्थान-हरियाणा सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर में भी धारा 144 लागू कर दी गयी थी. इसके बावजूद राम-रहीम के समर्थकों को फैसला आने के बाद भड़कने से नहीं रोका जा सका.
सेना और सीआरपीएफ की तैनाती के बाद भी पूरा हरियाणा और पंंजाब छावनी में तब्दील हो गया है. बावजूद इसके स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है. भीड़ द्वारा एक रेलवे स्टेशन फूंके जाने की खबरें आ रही हैं. प्रशासन राम रहीम को हवाई जहाज से रोहतक ले जाने पर विचार कर रहा है.
ध्यात्व्य है कि बलात्कार के लिए न्यूनतम 7 साल की सजा तय है. राम-रहीम पर बलात्कार के साथ ही हत्या का भी आरोप है.