मंडी(जोगिंद्रनगर). मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1200 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है. वहीं जोगिंद्रनगर में 53.82 करोड़ रूपये इन सड़कों के निर्माण पर खर्च किये जा रहे हैं.
रामस्वरूप शर्मा सोमवार को जोगिंद्रनगर की धार्मिक स्थली मच्छयाल में 5.41 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 40 मीटर लंबे डबल लेन पुल का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने 1.60 करोड़ की कुडनी-भलियारा सड़क, 4.75 करोड़ की मच्छयाल-बाता री ब्युंह सड़क तथा भडोल की चार सड़कों गयुणी-पडैण, वटोली-गवालन, भदरौण-गंगौटी, तथा सांढा-माकन-कलां सड़क के दूसरे फेस का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने 10 वर्षो तक इन सड़कों के प्रोजेक्टों को लटकाए रखा. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने इन सड़कों पर दिल खोल के धन दिया है. उन्होंने कहा कि हल्के की शेष बची सड़कों को भी निकट भविष्य में इस योजना के तहत लिया जाएगा.
उन्होंने वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया कि वीरभद्र सरकार गत 5 वर्षो में इस धन का प्रयोग करने में नाकामयाब रही है. विभाग के पास धन पड़ा है. लेकिन, वीरभद्र सिंह सरकार आपसी लडाई में उलझती रही.
केंद्र ने दी करोड़ों की सौगात
शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने करोड़ों रूपये की सौगाते प्रदेश को दी है. जिसके लिए प्रदेश की जनता हमेशा देश के प्रधानमंत्री की आभारी रहेगी. इस अवसर पर विधायक गुलाब सिंह ने भी लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि इन सभी सड़कों का प्रथम चरण का कार्य धूमल सरकार के समय पूरा किया गया था, जब वह लोक निर्माण एंव राजस्व मन्त्री थे. लेकिन, गत पांच वर्षो में प्रदेश की यह निक्कमी सरकार सोयी रही.
विधायक ने सड़कों के प्रोजेक्ट मंजूर करवाने के लिये सांसद रामस्वरूप शर्मा का आभार जताया. इस अवसर पर जिला महासचिव पंकज जम्वाल, मण्डल अध्यक्ष दलीप सिह राणा, महासचिव तेज सिंह, अजय सकलानी, भाजयुमो अध्यक्ष अजुर्न ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.