जयपुर: राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री को लेकर लंबे अरसे से चली आ रही मांग ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले जोड़ पकड़ लिया है. इस साल की शुरुआत में हुए जाट महाकुंभ में जहां जाट मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठी थी तो वहीं अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी ने भी एक बार फिर जाट मुख्यमंत्री की मांग जोर-शोर से उठाई है.
किसान का बेटा राजस्थान का CM होना चाहिए
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी ने कहा है कि राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री होना चाहिए और समय की भी यही मांग है. उन्होंने आगे कहा कि मैं पहले भी जाट मुख्यमंत्री की मांग दोहरा चुका हूं और अभी भी अपनी बात पर कायम हूं की किसान का बेटा राजस्थान का मुख्यमंत्री होना चाहिए. किसान वर्ग में सबसे सबसे बड़ी कम्युनिटी जाट की हैं. उनको उनका अधिकार मिलना चाहिए यह मांग लंबे समय से चली आ रही है. रामेश्वर डूडी ने कहा कि जाट समुदाय अपना हक और अधिकार लेगा वह किसी से मांग नहीं रहा है क्योंकि वह अपना अधिकार लेना जानता है.
इतने बड़े वर्ग को इग्नोर नहीं कर सकते
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि मैंने पार्टी फोरम पर भी और पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने भी इस बात को रखा है कि राजस्थान में किसान बड़ा वर्ग है और इतने बड़े वर्ग की अनदेखी नहीं कर सकते हैं. जाट वर्ग सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है.
जाट महाकुंभ में भी उठाई थी मांग
इससे पहले इसी साल की शुरुआत में हुए जाट महाकुंभ के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री की मांग उठाई थी जिसको लेकर सियासी गलियारों में भी खूब चर्चाएं हुई थी. उस वक्त रामेश्वर डूडी ने कहा था कि इतना बड़ा वर्ग होने के बावजूद भी आज तक कांग्रेस में जाट वर्ग से मुख्यमंत्री नहीं बन पाया है. पार्टी को अब इस पर फोकस करना चाहिए.