कांगड़ा (जसवां परागपुर). देश के पहले धरोहर गांव परागपुर में राम सेवा सांस्कृतिक और दशहरा कमेटी ने गुरुवार रात्रि को रामलीला के आयोजन का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया. जिसमें राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पांडे एवं सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अतुल आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस कार्यक्रम में विशेष रुप से पंचायत समिति सदस्य ज्योति शर्मा ,ग्राम पंचायत परागपुर की प्रधान सुदेश कुमारी, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा अध्यापिका कमलेश कुमारी, राम सेवा सांस्कृतिक एवं दशहरा कमेटी के संयोजक मदन गोपाल, सह संयोजक /सचिव संजय शर्मा, प्रधान शिशर शर्मा उपस्थित रहे.
इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथी पहुँचे राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्राचार्य प्रोफ़ेसर लक्ष्मी निवास पांडे ने लोगों को भगवान राम के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया. वहीं धरोहर गांव परागपुर में शुरू हुई रामलीला के पहले दिन ऊना से डॉ सतवीर राणा एंड पार्टी के कलाकारों ने नारद मोह मंचन दिखाया.