कुल्लू. भारतीय गौ क्रांति मंच कुल्लू इकाई द्वारा गौड़ निवास ढालपुर में पत्रकार वार्ता की गयी. जिसमें गौ माता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा महा-आंदोलन को लेकर जानकारी दी गई. आंदोलन का नेतृत्व गौ गंगा कृपांक्षी पूज्य गोपाल मणि जी कर रहे है.
भारतीय गौ क्रांति मंच कुल्लू इकाई के अध्यक्ष जैइन्द्र सिंह महलोत्रा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि गौमाता को राष्ट्र माता के पद पर सुशोभित करने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले आंदोलन की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
इस पुण्य कार्य को सिद्ध करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कुल्लू के चारों ब्लॉकों में पंचायत स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों, युवक मंडलों, महिला मंडल और अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में गौ माता को राष्ट्र माता पद पर सुशोभित करने के लिए लक्ष्य को पूरा करने के लिए देशव्यापी महा-आंदोलन किया जायेगा. जिसमें जिला कुल्लू से हजारों, हिमाचल प्रदेश से लाखों और पूरे देश से करोड़ों लोग भाग लेंगें. उपायुक्त कुल्लु को इस संबंध में ज्ञापन दिया जायेगा.
कारसेवा दल के अध्यक्ष व भारतीय गौ क्रांति मंच कुल्लू इकाई के प्रभारी मनदीप सिंह ने कहा कि गौवंश को सुरक्षित करने के लिए भारतीय गौ क्रांति मंच के द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने के लिए जो आंदोलन किया जा रहा है. उसमें कारसेवा तन-मन-धन से पूरा सहयोग करेगी. उनकी संस्था वर्तमान समय में भी कारसेवा जिला कुल्लू में गौमाता को संरक्षित करने के लिए कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने जिला कुल्लू की समस्त जनता से अपील कि वह मंच का सदस्य बनने के लिए 98161 07968 ,94181- 54834 पर सम्पर्क करें और उम्मीद जताई कि लोग गौ माता को राष्ट्र माता के पद पर सुशोभित करने के लिए होने वाले आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगें.
इस अवसर पर भारतीय गौ क्रांति मंच कुल्लू इकाई के अध्यक्ष जैइन्द्र सिंह महलोत्रा, कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, कारसेवा दल के सदस्य रामप्रसाद शर्मा, अमित , प्रेमदास आज़ाद मौजूद रहे.