शिमला(रामपुर बुशहर). नए बस स्टैंड के समीप लगे चाटी झूले से बुधवार देर शाम एक युवक गिरकर सतलुज नदी में समा गया. जिसे अब तक रामपुर पुलिस नहीं ढूंढ पाई है. पुलिस प्रशासन ने डूबे युवक की खोज के लिए गोताखोर बुलाए हैं. घटना की सूचना आसपास के थानों को भी दे दी गई है.
सैकड़ों लोग जान जोखिम में डाल पार करते नदी
इस झूले से गिरकर अब तक लगभग दस लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से झूले के आसपास कोई इंतजाम नहीं किए हैं. इस झूले का रोजाना छात्रों सहित सैंकड़ों लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर आने जाने के साधन के रूप में प्रयोग करते हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत
रामपुर के डीएसपी देव कुमार नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झूले के आसपास सतलुज किनारे जाने के लिए कोई जगह नहीं है. जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया ब्रौ थाने सहित आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है और उसे खोजने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं.
15 साल की लड़ाई के बाद शुरू हुआ पुल का काम, उसमें भी देरी
15 साल तक लंबी लड़ाई के बाद शुरू हुए चाटी पुल निर्माण कार्य में देरी हो रही है, जिससे लोगों में भारी रोष है. इस पुल से जिला कुल्लू के निरमंड खंड की करीब 10 पंचायतें लाभान्वित होनी है. लेकिन लोनिवि इसके निर्माण में तेजी नहीं ला रहा है. जिस कारण बुधवार को भी एक और हादसे में व्यक्ति की जान चली गई और उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
क्यों हो रही है देरी
पुल निर्माण के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत हुई थी लेकिन देरी होने से इसका बजट भी बढ़ता गया और इसके डिजाइन भी बदलते रहे. ऐसे में पुल निर्माण मे कभी राजनीति होती रही तो कभी इसके डिजाइन में खामियां निकाली गई. पुल न होने से रोज सैकड़ों लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर झूले का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें थोड़ी सी भी चूक हुई तो समझों जान गई. उधर पुल निर्माण कार्य को लेकर लोनिवि रामपुर के एक्सईन केके कौशल ने बताया कि पुल का काम चल रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा.