शिमला(रामपुर बुशहर). हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ढलियारा महाविद्यालय में चार दिवसिय ‘युवा समारोह’ का आयोजन किया गया.
रंगमंच पर आधारित चार दिवसीय प्रतियोगिता 10 से 13 अक्टूबर तक कांगड़ा जिले के ढलियारा कॉलेज में संपन्न हुई. जिसमें रामपुर के छात्रों ने ‘वन एक्ट प्ले’ में पहला और हास्य नाटिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. रामपुर कॉलेज के प्राचार्य पीसी कश्यप ने बताया कि उनके कॉलेज ने यह पुरस्कार पांच साल बाद अपने नाम किया है. छात्रों द्वारा जीता गया यह पुरस्कार महाविद्यालय के लिये गौरव की बात है.
पीसी कश्यप ने महाविद्यालय की ‘समूह-चार’ कमेटी के सदस्य प्रो. भारत भूषण, प्रो. प्रियंका, प्रो. एसएन स्नेही, प्रो. निशा नेगी और प्रो. मोहित प्रकाश को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है.
इस प्रतियोगिता के बाद रामपुर की टीम अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. टीम के कॉलेज लौटने पर उप प्राचार्य डॉ. जीआर नेगी, सत्यनारायण स्नेही और अन्य शिक्षकों ने नाटक दल का स्वागत किया.