शिमला(रामपुर बुशहर). विधानसभा सीट रामपुर के लिए मतगणना संबंधी कार्य पूरा करने के लिए अब तैयारियां शुरु हो गई हैं. उपमंडल अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के दौरान 14 राउंड होंगे. हर राउंड की सूचना आम जनता को उपलब्ध करवाई जाएगी. मीडिया सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. बुधवार को पदम वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सभागार में मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की.
18 दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए. इसके साथ ही मतगणना के विभिन्न पहलुओं व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई. इस अवसर पर तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर और तहसीलदार ननखरी वीना ठाकुर उपस्थित थे. उनके साथ ही नायब तहसीलदार रामपुर डीसी नेगी, नायब तहसीलदार सराहन प्रेम प्रकाश, नायब तहसीलदार तकलेच दीवान नेगी, राजस्व विभाग के पटवारी व कानूनगो सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.