शिमला(रामपुर बुशहर). भड़ावली पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली की समस्या को लेकर विद्युत बोर्ड रामपुर के अधिशासी अभियंता से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड के अधिकारी से पंचायत में बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.
अंधेरे में ही रहना पड़ता हैं
पंचायत प्रधान सत्या कायथ, उप प्रधान दिनेश खमराल, ग्रामीण राजेश चौहान, टेक चंद, प्रेमराज सहित कई लोगों ने कहा कि काशापाट और दरकाली पंचायत में बिजली गुल रहती है. तीनों पंचायतों को एक ही लाइन से जोड़ा गया है जिस कारण बार-बार इस समस्या से ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ रहा है.
ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्या विद्युत बोर्ड के समक्ष रखी और इसका समाधान करने की मांग की. उन्होंने मांग की कि भड़ावली पंचायत को काशापाट और दरकाली पंचायत से अलग किया जाए ताकि यह परेशानी खत्म हो. लोगों ने कहा कि बिजली कटौती की समस्या से बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कतें पेश आती हैं. उन्होंने बोर्ड से पंचायत के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.