रामपुर बुशहर (शिमला). तलारा की टीम ने मेजबान बौंडा की टीम को हराकर क्रिकेट ट्रफी पर अपना कब्जा जमाया. रामपुर की सराहन उप तहसील के बौंडा में आरसीबी क्लब द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार हो गया.
इस मौके पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राहुल सोनी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. आरसीबी बौंडा के वृजेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दस दिन तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला तलारा और बौंडा टीम के मध्य खेला गया.
बौंडा टीन ने तराला को दिए 88 रन का लक्ष्य
मेजबान बौंडा टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 88 रन बनाए. इसमें योगेंद्र ने 35 और निखिल ने 20 रन जोड़े. रनों का पीछा करते हुए तलारा की टीम ने दो विकटें शेष रहते जीत दर्ज कर ली. तलारा की टीम के लक्की ने सबसे अधिक 65 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब पाया.
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सिरीज के खिताब से योगेंद्र को नवाजा गया. प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि राहुल सोनी ने प्रतियोगिता की विजेता टीम तलारा को 30 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं प्रतियोगिता की उप विजेता टीम बौंडा को 15 हजार रुपये और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर विशेष अतिथि ज्योति लाल मेहता, युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष धु्रव शर्मा, अंकुर शर्मा, संदीप चौहान, लाल चंद, अशोक, हितेश, निखिल, पवन, रंजीत, लक्की, काकू के अलावा कई अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे.