मंडी (सुंदरनगर). संसदीय क्षेत्र मंडी में रामस्वरुप शर्मा ने शुक्रवार को परिधि गृह में जनसमस्याओं को सुना और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया की क्षेत्र का समग्र विकास होगा तथा विकास के मामले में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में यह सरकार आम जनता की समस्याओं का समाधान करेगी और जो बड़ी परियोजनाएं केंद्र सरकार से स्वीकृत हुई थी उन तमाम योजनाओं की डीपीआर तैयार करके निर्माण कार्य को गति दी जाएगी.
उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास में अपना अहम योगदान निभाएं क्योंकि विकास के कार्य लोगों के सहयोग के बगैर करवाना मुश्किल होता है. हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए कामयाब होंगे.
इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें सबंधित अधिकारियों से उनका समाधान भी करवाया. इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, भाजपा नेता हरीश शर्मा, भूमि विकास बैंक के निदेशक रवि ठाकुर सहित कई अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे.