रांची(झारखंड). रांची के दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया. इस खेलोत्सव में विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया और विभिन्न खेलों में अपना दम-खम दिखाया. अतुल भट्ट (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मेकॉन प्राइवेट लिमिटेड, रांची) वार्षिक खेल-कूद महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे. वहीं एस.के. दास (महाप्रबंधक सी.ई. और एनवाई आर.डी.सी.आई.एस., सेल ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
एथलीटों ने खेल भावना की शपथ ली
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने इस विशिष्ट अवसर पर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि खेल किसी भी विद्यार्थी के जीवन का अभिन्न अंग हैं और भावी जीवन की आधारशिला भी हैं. इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले एथलीटों ने खेल भावना से हिस्सा लेने की शपथ ली. जिसके बाद प्राचार्य ने खेल-कूद महोत्सव के शुरूआत की घोषणा की. मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर स्पोर्टस कैप्टन को हस्तांतरित किया.
सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम
अतुल भट्ट कुमार ने बच्चों को जीवन में खेल के महत्व से परिचित कराया और कहा कि खेल हमें न सिर्फ स्वस्थ रखता है बल्कि वह हमें अनुशासित होने तथा समय की पाबंदी भी सिखाता है. इस वार्षिक खेल-कूद समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति भी दी. खेल दिवस के अवसर पर एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
गांगा हाऊस ओवरऑल चैंपियन घोषित
इस प्रस्तुति में विभिन्न भारतीय शास्त्रीय नृत्य जैसे कि कथक, ओडिसी, मोहिनीट्टम और कुचीपुड़ी प्रस्तुत किया गया. इसके बाद एक कोरियोग्राफी नृत्य ड्रिल ‘फैन फन‘ और ‘फ्लेमिंगो, एरोबिक्स परशुट डांस‘ की प्रस्तुति की गई. खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 100 मी., 800मी. रिले, भाला फेंक और शाट पुट में खिलाड़ियों ने पूरे दम-खम से हिस्सा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह के श्री अतुल भट्ट और श्री एस.के. दास खेलोत्सव के समापन में परिणाम घोषित कर बच्चों को पुरस्कृत किया. जहां जमुना हाऊस ने बेहतरीन परेड का पुरस्कार जीता वहीं गांगा हाऊस ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया था.
“खिलाड़ियों के जीवन से भी प्रेरणा लेनी चाहिए”
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री एस.के. दास ने विजयी छात्रों को बधाई दी और कहा कि बच्चों को विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. साथ ही बच्चों को उन प्रसिद्ध खिलाड़ियों के जीवन से भी प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर देश का गौरव बढ़ाया है.