नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक रेप पीड़िता(16) ने आग लगाकर जान दे दी. पीड़िता ने गुरुवार को आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दो दिनों तक जिन्दगी और मौत के बीच झूलने के बाद नाबालिग ने आज दम तोड़ दिया.
सर्किल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कथित तौर पर दो आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया. ब्लैकमेल करने की नियत से दोनों आरोपियोंं ने पूरे वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली.
अबतक सिर्फ एक आरोपी को ही पकड़ा जा सका है. दूसरे आरोपी को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.