मंडी. जिले के उपभोक्ताओं को अब डिपो में ई-राशनकार्ड से राशन मिलेगा. इस सुविधा को उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मोबाइल ऐप लांच की है. इस ऐप को उपभोक्ता प्ले स्टोर पर जाकर ईपीडीएस एचपी टाइप करके डाउनलोड कर सकते हैं.
दे सकते हैं फीडबैक
मोबाइल ऐप में पांच सुविधाओं को शामिल किया गया है. इसमें ई-राशनकार्ड से राशन उपलब्ध होगा. फीडबैक की सुविधा को भी शामिल किया गया है. इसके तहत नौ प्रश्नों को भरकर राशन व सुविधाओं की जानकारी दी जा सकेगी. मोबाइल ऐप में राशन में मिलावट होने और राशन न मिलने की स्थिति में शिकायत का भी प्रावधान है.
शिकायत दर्ज करा सकते हैं
इस ऐप में दिए गए नंबरों पर उपभोक्ता कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. ऐप में उपायुक्त, खाद्य एवं आपूर्ति जिला नियंत्रक, विभाग के इंस्पेक्टर सहित कुछ नंबर दिए होंगे. इससे उपभोक्ताओं को डिपो धारक की शिकायत के लिए विभाग के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
जिला खाद्य नियंत्रक मिलाप चंद शांडिल का कहना है कि ई-राशनकार्ड के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवाने के लिए विभाग ने ऐप लांच किया है. सभी उपभोक्ता इस ऐप को डाउनलोड करके सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
31 मार्च तक राशनकार्ड से लिंक करवाएं आधार
जिला मंडी में 89 प्रतिशत कार्ड डिजिटल राशनकार्ड से लिंक किए जा चुके हैं. शेष कार्ड को लिंक करने का काम चल रहा है. 31 मार्च तक सभी उपभोक्ताओं के आधार को राशन कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा. इसके बाद आधार लिंक न होने पर उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलेगा.