सोलन(कसौली). कंडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र रवि आनंद ने धर्मशाला में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-19 एथलेटिक प्रतियोगिता मे शॉटपुट मे पहला स्थान हासिल किया है.
रवि के द्वारा इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिये उनका चयन हुआ है. यह जानकारी स्कूल के अध्यापक हेमांक कपिल ने दी.
हेमांक ने कहा कि रवि आनन्द के प्रदर्शन से सोलन जिला का नाम रोशन हुआ है. कंडा स्कूल के प्राधानाचार्य संजीव मोदगिल व डी.पी.ई. नीलम ठाकुर ने रवि आनन्द को स्कूल की और से सम्मानित किया.
इसके अलावा विद्यालय के सभी अध्यापकों ने रवि आनन्द व उसके परिवार को बधाई दी है.