कांगड़ा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीं कांगड़ा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बेरोजगारी, बदहाल सड़के, महिला व बच्चों की सुरक्षा व गिरते हुए शिक्षा के स्तर को सुधारने के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्ट नीतियों से लोग तंग है. कांग्रेस की अंतरकलह चरम पर पहुंच गई है. इसी तरह से भाजपा का भी बुरा हाल है.
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़े ताकि स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोगों से राहत मिल सके. यहां पर सड़के बदहाल है, लोग परेशान है, लेकिन पूछने वाला ही कोई नहीं है.
रवि कुमार ने कहा कि महंगाई इस कदर है कि लोगों को घर चलाना मुश्किल है, बेरोजगारी भत्ता युवाओं के मुंह पर तमाचा है. युवाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है. अब वॉशिंग मशीनें, चश्मे बांटे जा रहा है. जबकि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही है.
रवि ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन गरीब के आंसू पोंछने के लिए कोई नहीं आता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस का जो भी उम्मीदवार जीतेगा और लोगों का आशिर्वाद मिलेगा तो वह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे उपलब्ध करेगा और उन्हें हल करवाएगा.