नई दिल्ली. गुरुग्राम का रायन स्कूल 17 दिनों के बाद दोबारा सोमवार को खुला. स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम रही. बच्चों के बीच अब भी असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. छात्र प्रद्युमन की हत्या के बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच सीबीआई हत्या के आरोपी अशोक के लेकर स्कूल पहुंची.
पिछले दिनों रायन स्कूल के छात्र प्रद्युमन की हत्या हो गई थी. इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया था. परिजनों को स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया गया है. इसके बाद स्कूल को दोबारा खोला गया है. पूर्व में भी स्कूल को खोला गया था लेकिन प्रद्युमन के परिजनों की आपत्ति के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया था.
नये सुरक्षा इंतजाम में सभी खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरों को बदल दिया गया है. इसके साथ ही स्कूल के सभी वाहन चालकों और उपचालक का पुलिस वेरीफिकेशन का काम पूरा करवा लिया गया है. स्कूल में 15 नई महिला कर्मियों की नियुक्ति भी की गई है.