जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में कुल 90.49 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. एग्जाम में 10 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. हाईस्कूल के छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर रोल नंबर के जरिए अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
मैट्रिक में लड़कों को पीछे छोड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट कुल 91.3 फीसदी और लड़कों का 89.78 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इस बार प्राइवेट छात्रों का रिजल्ट नियमित छात्रों से बहुत ही कम है. कुल 90.59 फीसदी नियमित स्टूडेंट्स और 30.63 प्रतिशत प्राइवेट छात्र पास सफल हुए हैं. कुछ 1041373 लड़के-लड़कियां परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 942360 सफल हुए हैं.
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10th रिजल्ट
- कुल पास प्रतिशत: 90.49%
- लड़के: 89.78%
- लड़कियां: 91.31%
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
- राजस्थान बोर्ड 10th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- राजस्थान बोर्ड 10th Exam 2023 का रोल नंबर दर्ज करें.
- मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- आप अपने रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
आरबीएसई मैट्रिक Toppers की लिस्ट नहीं जारी करेगा. 10वीं परीक्षा में कुल 501752 लड़के पास हुए हैं, जिनमें से 209495 पहली श्रेणी, 205450 दूसरी श्रेणी और86589 तीसरी श्रेणी में पास हुए हैं.