रिकांग पिओ (किन्नौर). मुख्यालय रिकांग पिओ में बुधवार को आपदा प्रबंधन को लेकर मेगा मॉक ड्रील आयोजित की गई. इस दौरान पहले से चिह्नित पांच स्थल जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, इंदिरा मार्केट, मिनी सचिवालय और पुलिस लाईन आवासीय भवन में बचाव कार्य किये गये. मॉक ड्रील में आई.टी.बी.पी. पुलिस, सेना, गृह रक्षा, अग्नि शमन, ग्रेफ, वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बचाव कार्य किये गये.
इस दौरान लाईन कार्यालय जैसे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य कार्यालय भी इस मॉक अभ्यास में उपस्थित थे. उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि इस मॉक ड्रील के पर्यवेक्षक आई.टी.बी.पी. के कमाण्डेंट थे. उन्होने कहा कि यह अभ्यास आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन में पाई जाने वाली कमियों को दूर करने और जिला आपदा प्रबंधन को सुदृढ करने में मद्दगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर भूकम्प जैसी आपदा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और इसके लिए पहले से ही तैयारी रखना जरूरी है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत जिला किन्नौर के अंदर एक वर्ष के दौरान एक करोड़ की धनराषि खर्च की गई है. इस अवसर पर विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदा के समय किये जाने वाले कार्यो को प्रर्दशन के माध्यम से बताया.
आइये कुछ तस्वीरों के माध्यम से पूरे मॉक ड्रील को देखते हैं.