हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने बेरोजगारों को नौकरी देने के लिये हजारों पद निकाले हैं. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभाग में 2945 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.
प्रारंभिक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश में टीजीटी आर्टस, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल के साथ ड्रॉइंग और शास्त्रीय संगीत मास्टर की कुल 1226 पद निकाले गये हैं. स्वास्थ्य विभाग में रेडियो ग्राफर, फर्मासिस्ट, एलोपैथी, आशुटंकक, सीनियर साइंटिस्ट ड्रग्स, ऑप्थैल्मिक ऑफिसर, ओटीए और फीमेल हेल्थ वर्कर के 774 पद भरे जाने हैं.
जन स्वास्थ्य विभाग में जूनियर टेक्निकल फिटर, जूनियर इंजीनियर सिविल और जूनियर इंजीनियर मकैनिकल के 425 पद निकाले गये हैं. हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग लिमिटेड में लाइनमैन सब स्टेशन अटेंडेंट व आशुटंकण के 130 पद भी भरे जाने हैं. इसके अलावा अन्य विभागों के भी 390 पद विज्ञापित किये गए हैं. जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है.