नई दिल्ली. अमेरिकी प्रायद्वीप के मैक्सिको में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात के 10.49 पर आये. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.0 थी. भूकंप के बाद मैक्सिको सहित आठ देशों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.
भूकंप का केंद्र पिजीजीपान शहर से 123 किमी दूर 33 किमी. की गहराई पर था. इसके झटके मैक्सिको सिटी में करीब 90 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप के झटके मैक्सिको और ग्वाटेमाला की सीमा पर लगे हैं. भूकंप से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है. भूकंप आने के बाद मैक्सिको तट से लगे आठ देशों, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, पनामा, होंडुरास और इक्वाडोर में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.
अमरिकी प्रायद्वीप को लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले ‘इरमा’ तूफान से कैरिबियाई द्वीप पूरी तरह तबाह हो चुका है. जबकि शुक्रवार को इसके और अधिक शक्तिशाली होने की आशंका है. अमेरिकी प्रायद्वीप में तबाही का खतरा बना हुआ है. इससे पहले ‘र्वे’ तूफान ने इस इलाके में भारी नुकसान पहुंचाया था.