शिमला. आने वाले समय में राज्य सरकार शिमला और धर्मशाला शहर को विकसित करने के लिए दक्षिण कोरिया की मदद लेने की योजना बना रही है. शहरी विकास, आवास तथा नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में इस बाबत जानकारी साझा की. इस कार्यक्रम में विश्व के 11 देश भाग ले रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने आज सोमवार को दक्षिण कोरिया तथा विश्व बैंक द्वारा सियोल में आयोजित ज्ञान तथा अनुभव साझा कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने सियोल से जानकारी दी कि कार्यक्रम समग्र विकास के समस्त पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, विश्व के भावी शहरों को आकार देने के बारे में है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार धर्मशाला और शिमला को स्मार्ट शहरों में विकसित करने के लिए कोरिया सरकार तथा विश्व बैंक का समर्थन प्राप्त करने पर विचार कर रही है.