मंडी(धर्मपुर). हिमाचल प्रदेश श्रमिक कल्याण बोर्ड ने आज धर्मपुर विकास खंड की दस पंचायतों के 225 मनरेगा मजदूरों में राशि का वितरण किया. मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए पच्चीस हजार के चेक बांटे गए. इसके साथ ही मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए भी चेक बांटे गए है.
अम्बेडकर भवन में मंडी के श्रम विभाग अधीक्षक सीता राम ने 20 मजदूरों के बच्चों की शादी की सहायता राशि 25 हज़ार प्रति मजदूर की दर से कुल 5 लाख के चेक वितरित किये. इसके अलावा 205 मजदूरों को बच्चों की पढ़ाई के लिए 10 लाख की छात्रवृति भी बांटी गई.
जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने इन सभी मजदूरों का पंजीकरण बोर्ड से करवाया है और अब तक तीन हज़ार मजदूरों को बोर्ड से अलग-अलग लाभ मिल चुके हैं. मजदूरों को इंडक्सन हीटर, साइकिल और वाशिंग मशीन भी दी गई हैं.