नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. बुधवार सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान राहुल गांधी का नाम गैर-हिंदू रजिस्टर में दर्ज होने पर सियासी घमासान मचा हुआ है.
विवाद के बाद कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई है. कांग्रेस ने एंट्री रजिस्टर में राहुल का नाम दर्ज होने के पीछे बीजेपी को निशाने पर लिया है. रजिस्टर में राहुल गांधी और अहमद पटेल के नाम दर्ज है.
इस विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी ने गुजरात और दिल्ली दोनों जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी जी सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि जनेऊधारी हिंदू हैं. इसके साथ उन्होंने सबूत के तौर पर तस्वीरें भी जारी की है.
बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. मंदिर परिसर में लगे बोर्ड पर स्पष्ट लिखा है कि सोमनाथ एक हिंदू मंदिर है और गैर-हिंदू अनुमति लेने के बाद ही इसमें प्रवेश और दर्शन कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए बनाए गए रजिस्टर में गैर-हिंदुओं को अपना नाम और विवरण भरना होता है.
राहुल गांधी के मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने सोमनाथ मंदिर के गैर-हिंदू रजिस्टर में राहुल गांधी और अहमद पटेल का नाम दर्ज किया. इसके बाद यह सवाल उठने लगा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को गैर-हिंदू के तौर पर एंट्री क्यों करनी पड़ी. इसके बाद बीजेपी ने इसे लपक लिया और राहुल गांधी पर कई तरीके के सवाल खड़े होने लगे और पूछने लगे की उनका धर्म क्या है.