जयसिंहपुर(कांगड़ा). जयसिंहपुर स्थित संयुक्त कार्यालय भवन के सभा कक्ष में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन हेतु तहसीलदार जयसिंहपुर दुर्गा दास यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में तहसीलदार ने गणतंत्र दिवस समारोह जयसिंहपुर चौगान के रामलीला कलामंच से मनाए जाने के बारे में बताया.
गणतंत्र समारोह में सभी अधिकारियों को हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया. उन्होंने बताया की समारोह में मुख्य अतिथि उपमंडलाधिकारी जयसिंहपुर अश्वनी सूद द्वारा सुबह 10:55 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. मार्च पास्ट पुलिस, होमगार्ड, एक्स सर्विस मैन लीग इकाई, एन.सी.सी, एन.एस.एस एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा.