रांची. रघुवर दास ने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय राज्य का गौरव है. यहां से पढ़ कर निकले कई छात्र आज देश-दुनिया में सफलता की बुलंदियों पर हैं. इसी से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार झारखंड के तीन प्रमंडल में नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर विद्यालय शुरू करेगी. इस विद्यालय में जल्द ही फिल्टर प्लांट लगाया जायेगा, ताकि बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके साथ ही स्कूल परिसर में इंडोर स्टेडियम भी बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नेतरहाट स्कूल को फिर से अपना पुराना गौरव प्राप्त करना है. इसमें यहां की प्रबंध समिति के साथ साथ छात्र एवं शिक्षकों की भूमिका भी अहम होगी. राज्य सरकार हर मदद के लिए तैयार है. ये बातें मुख्यमंत्री ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय सम्मेलन में विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं.
नेतरहाट में स्थापित होंगे कृषि केन्द्र
मुख्यमंत्री ने नेतरहाट में कृषि केंद्र की स्थापना, जनजातीय प्रशासनिक प्रशिक्षण केंद्र बनाने की घोषणा भी की. रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करना है. इसमें नेतरहाट जैसे स्कूलों का अहम योगदान होगा. दुनिया तेजी से बदल रही है. आज के युग में वही आगे बढ़ सकता है, जिसके पास ज्ञान है. यदि आपके पास ज्ञान है, तो सफलता के अनंत अवसर आपको मिलेंगे. ईमानदारी और नैतिकता के साथ काम कर हम सब न केवल अपने और अपने परिवार बल्कि राष्ट्र का भी भला कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने किया ऑडिटोरियम का उद्घाटन
इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया साथ ही ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री एकादश और मुख्य सचेतक एकादश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया. इस दरम्यान मुख्यमंत्री ने फोटो भी ली.
“नेतरहाट को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लाना है”
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लाना है. इसके लिए आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया जा रहा है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ही राज्य सरकार ने यहां कैबिनेट की बैठक बुलायी. जो काम करोड़ों के विज्ञापन से नहीं हो सकता, वो काम नेतरहाट में हुए कार्यक्रमों से संभव हो पाया है. यहां बनायी गयी टैंट सिटी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें पहले झारखंड में सोची भी नहीं जाती थी. पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी के प्रयासों से यह संभव हो पाया, इसके लिए उन्हें और उनकी पूरी टीम को बधाई. जल्द ही वे फिर नेतरहाट आयेंगे. यहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने स्थानीय उपायुक्त से हर सप्ताह जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनने और उन्हें दूर करने का निर्देश दिया.
शैले भवन को हेरिटेज बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि नेतरहाट विद्यालय की शुरुआत शैले से हुई थी जो पूर्व में गवर्नर हाउस हुआ करता था. बाद में वहाँ पर उपायुक्त शिविर खोल दिया गया था. शैले भवन पूर्णतः लकड़ी से बना है उसे सरकार स्कूल को वापस करेगी और उसे हेरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा.
इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण, स्थानीय विधायक हरिकृष्ण सिंह सहित बड़ी संख्या में विधायकगण, भवन निर्माण सचिव केकेसोन, स्कूल के प्राचार्य अंजनी कुमार पाठक, नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति केकेनाग, छात्र-छात्राएं, शिक्षक मौजूद रहे.