शिमला. नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर भूतपूर्व सैनिकों को उनका सम्मान लौटाया. साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक कर सेना का मनोबल भी बढ़ाया. शिमला में प्रेसवार्ता कर भाजपा सदस्य और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस कंवर ने यह बातें कहीं. कंवर ने दावा किया कि पिछली सरकारों ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कराई. भाजपा की सरकार ने ही भूटान और पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन को मारने की हिम्मत दिखाई है.
सभी सैनिकों की तरफ से जताया आभार
ले. जन. कंवर ने वन रैंक वन पेंशन लागू करने के लिए सभी सैनिकों की तरफ से भाजपा सरकार का आभार जताया. साथ ही कहा कि भारत के बराबर दुनिया में कोई फौज नहीं. सिर्फ इजरायल की फौज ही भारत की सेना के समक्ष खड़ी हो सकती है.
कंवर ने कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं जो कभी भी जेल जा सकते हैं। इसका परिणाम भी जल्द सामने आ जायेगा। ऐसे लोग न हो तो हिमाचल सोने की चिड़िया बन सकता है।
प्रदेश में 1.35 लाख पूर्व सैनिक
कंवर ने कहा कि प्रदेश में 1.35 लाख पूर्व सैनिक हैं और 35 हजार सर्विस में हैं. हर घर से फौजी है जिनको वह वोट देंगे वही पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में तीन सेक्टर पर्यटन, पानी और खेती, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है.