कुल्लू. देवभूमि कुल्लू की सफाई व्यवस्था को लेकर चिंतित लाहौल स्पीति जिला के सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारियों ने एक नई पहल की है. इन्होंने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. रिटायर्ड होने के बाद लोग घर में रह कर आराम फरमाने की सोचते हैं, मगर लाहौल-स्पीति के रिटायर्ड अधिकारियों की यह अनूठी पहल क्षेत्र के ही नहीं, देशभर के युवाओं के लिए एक नजीर है.
जनचेतना समिति के बैनर तले ये सभी अधिकारी ढालपुर मैदान में सफाई अभियान का जिम्मा ले लिया है. इसमें वे सभी अधिकारी हैं जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर की है. रिटायर्ड अधिकारियों का यह जज्बा युवाओं के लिये प्रेरणा का स्रोत बन रहा है. जहां बुजुर्गों ने हमेशा युवाओं को नई राह दिखाई हैं आज भी इस अभियान के जरिये वो युवाओं को नई दिशा दे रहे हैं.
इस अभियान में जनचेतना समिति के उपाध्यक्ष मोती लाल शर्मा, टशी अंगरूप महासचिव, आरके विद्यार्थी कोषाध्यक्ष, पुष्पा, चेतन देवी, सोनम डोलमा आदि ने भाग लिया. इन लोगों ने पूरे ढालपुर मैदान में सोमवार सुबह से लेकर दोपहर बाद तक सफाई की और युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया. जनचेतना समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ पहला प्रयास था. इस प्रयास में सिर्फ रिटायर्ड क्लास वन ऑफिसर ही शामिल हुए हैं.