किन्नौर (रिकांगपिओ). उपायुक्त कार्यालय रिकांगपिओ में मंगलवार को जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की. बैठक का आयोजन सहायक आयुक्त किन्नौर सुरेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में जिला किन्नौर की बैंको की गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा वार्षिक उधार लक्ष्यों के सम्बन्ध में भी बात की गई.
इस दौरान जिले की अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक दौलम राम द्वारा वार्षिक ऋण योजना 2017-18( दूसरा क्वाटर) के तहत बैंको द्वारा किये गए कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया. बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधान मन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उपलब्ध लक्ष्यों की समीक्षा की गई.
इसके अतिरिक्त बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना व अन्य समाजिक सुरक्षा योजनाओं, बीमा तथा पेन्शन, प्रधान मुद्रा योजना तथा मनरेगा खातों को आधार से जोड़े जाने के बारे में भी चर्चा की गई. बैठक में बताया गया कि जिले में 30 सितम्बर 2016 से 30 सितम्बर 2017 तक का ओवर आल ग्रोथ 46.43 प्रतिशत रहा है.
साथ ही यह भी बताया गया कि जिले मे क्रेडिट टू डिपाजिट रेशियो30 सितम्बर 2017 तक 46.52 प्रतिशत रहा तथा किसान क्रेडिट कार्ड खाते में 86.47 करोड की बढोतरी हुई है. जिसकी अभी समीक्षा की जा रही है.
बैठक में सहायक उपयुक्त सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पी.एल.पी. का विमोचन किया गया. इस अवसर पर अवनेश्वर सिंह एल.डी.ओ. भारतीय रिजर्व बैंक, परस राम डी.डी.एम. नाबार्ड व विभिन्न बैकों के जिला समन्वय अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.