नई दिल्ली. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर जोन के मैच में ऋषभ पंत ने नया कारनामा कर दिखाया है. ऋषभ ने हिमाचल के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 32 गेंदों में शतक जड़कर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बाण गए हैं.
हाल ही में दिल्ली की कप्तानी से हटाये जाने वाले ऋषभ पंत ने 38 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके जड़े. पिछले मैच में भी ऋषभ पंत ने कश्मीर के खिलाफ 33 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी.
हिमाचल प्रदेश ने 20 ओवर में 144 रन बनाए थे. जिसे दिल्ली ने महज 11.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. दिल्ली की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है.