बिलासपुर(घुमारवीं). नगर परिषद घुमारवीं उपाध्यक्ष रीता सहगल को कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके लिये रीता सहगल ने प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह सुक्खू, प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल का आभार जताया है.
रीता ने स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव राजेश धर्माणी, उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी रामलाल ठाकुर, सदर विधायक बंबर ठाकुर, पूर्व विधायक वीरू राम किशोर व कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप का शुक्रिया अदा किया है. रीता सहगल ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें पार्टी द्वारा सौंपी गई है उस पर खरा उतरेगी और संगठन को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेगी.