रांची. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोर्ट की अवमानना मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह कोर्ट की अवमानना नहीं की है. अगर नोटिस मिलेगा तो वह कोर्ट में जाकर उसका जवाब देंगे.
मालूम हो कि बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने रघुवंश प्रसाद, शिवानंद तिवारी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को उनके बयान को लेकर कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया. उन्हें जनवरी 23 तक कोर्ट में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है.
चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराने के बाद रघुवंश प्रसाद ने “लालू को जेल, जगन्नाथ को बेल, यही है मोदी का खेल” बयान दिया था. इसी मामले में कोर्ट ने चार लोगों को कोर्ट की अवमानना का दोषी मानते हुये नोटिस दिया है.
रघुवंश प्रसाद राजद के बड़े नेताओं में एक माने जाते हैं. वे अभी रांची में हैं और लालू प्रसाद को सजा सुनाये जाने का इंतजार कर रहे हैं.