बिलासपुर(घुमारवीं). शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर डंगार के करीब एक निजी बस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के नीचे आने के बाद भी वृद्ध काफी दूर तक घसीटता चला गया. बस चालक घटना के बाद फरार हो गया है. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
तेज रफ्तार के कारण गई जान
मृतक की पहचान सौग गांव के रिटायर्ड टीचर अमरनाथ (65) के रूप में हुई है. वृद्ध हर रोज की तरह दूध लेने के लिए डंगार आया हुआ था. वह दूध लेकर वापस लौट रहा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमरनाथ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. घुमारवीं के डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
चालक बस सहित गिरफ्तार
मृतक के बेटे अशोक कुमार के मुताबिक सुबह के करीब 7 बजे हुए इस हादसे के तुरंत बाद निजी बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क के किनारे निजी बस खड़ी है. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और बस को भी कब्जे में ले लिया गया है.