मंडी(धर्मपुर). विधायक ठाकुर महेन्द्र सिंह के साथ स्थानीय लोगों ने सड़क उखड़ जाने से परेशान होकर लोक निर्माण विभाग के सामने अपनी नाराज़गी दर्ज करायी. मयोह में कमलाह बरोटी वाया भरतपुर सड़क की टायरिंग के 2 महीने में ही उखड़ जाने से लोगों का पारा चढ़ गया है. मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे विभाग के अधिकारियों को मयोह बुलाया गया वहां उनसे सड़क के खराब होने की वजह पूछी गयी. इस मामले में लोगों ने अपनी लिखित शिकायत भी दर्ज करवायी हेै.
लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. विधायक ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने व टायरिंग के लिए केन्द्र सरकार से 36.24 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. पिछले आठ वर्षों से यह सड़क बन रही है. विभाग व ठेकेदार इस सड़क को बनाने में जो साम्रगी लगा रहे हैं वह सही नहीं लगा रहा है, जो टायरिंग की गई है वह केवल दो माह में ही उखड़ गई और अब विभाग उसकी लीपा-पोती कर रहा है जो बिल्कुल भी सहन नहीं की जायेगी.
विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर टायरिंग को दोबारा से नहीं किया गया और इसमें सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग इस कार्य को किसी भी हालत में नहीं होने देंगे. इस दौरान स्थानीय विधायक ठाकुर महेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों की खूब खिचाई की.
विधायक ने कहा कि उन्होंने विभाग को पत्र लिखकर गुणवत्ता की जांच करवाने की बात कही थी लेकिन विभागीय मिलीभगत के कारण ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आते ही इसकी जांच की जायेगी और जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.