कुल्लू. कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर 15 मील के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे रोड की कटिंग में लगी जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मार्ग के बीच जेसीबी के गिरने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और मार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा.
यातायात अवरुद्ध होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लग गया. इसके बाद जेसीबी को बीच सड़क से हटाया और यातायात को बहाल किया गया. उधर, डीएसपी पुनीत रघु ने कहा कि जेसीबी गिरने से करीब दो-ढाई घंटे तक मार्ग यातायात के लिए बंद रहा, जिसके कारण पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जेसीबी को हटाने के बाद यातायात सुचारू रूप से खोला गया है.
उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली मार्ग पर डबललेन का कार्य चल रहा है, जिसके कारण सड़क की कटिंग की जा रही है और सड़क चौड़ाई के कार्य के कारण लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. सड़क पर जाम न लगे इसके लिए नेशनल हाइवे के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है.