बिलासपुर(घुमारवी). उपमंडल घुमारवी के तहत भगेड से धराडसानी की सड़क बदहाली की दास्तां बयां कर रही है. लोक निर्माण विभाग घुमारवीं भी लापरवाही भरा रवैया अपनाए हुए है.
किया जाएगा घेराव
विभाग का कहना है कि यह सड़क फोरलेन निर्माण कंपनी को सौंपी गई है. जबकि सड़कों की सुरक्षा व सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग उत्तरदायी है. इस सड़क के अंतर्गत ग्राम पंचायत बकरोआ, औहर, हीरापुर, बैहना जट्टा, डमली आदि पंचायतें आती हैं. क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर दो सप्ताह के भीतर इस सड़क की हालत नही सुधारी गई तो लोक निर्माण विभाग का घेराव किया जाएगा.
नहीं चेता विभाग
क्षेत्र वासियों में औहर पंचायत की प्रधान कमला सन्धु, उप प्रधान राम प्रकाश शर्मा, पेंशनर्ज एसोसिएशन के जिला प्रधान जगदीश दिनेश, महासचिव हुक्म सिहं ठाकुर, हीरापुर पंचायत की प्रधान सुरेश कुमारी, उपप्रधान प्रताप ठाकुर, औहर पंचायत के पूर्व प्रधान जगत राम शर्मा, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य रामदास ठाकुर, महिला मंडल प्रधान औहर कौशल्य ठाकुर, मुनिलाल धीमान, प्रेम लाल सोहन लाल बाली राम गर्ग, धनी राम, तुलसी राम, महिला मंडल प्रधान कश्मीरी देवी व्यासा नड्डा, आदि का कहना है कि इस सड़क पर इतने गढ़े हैं कि न तो पैदल व्यक्ति चल सकता है और नहीं वाहन आसानी से चल सकते है. हर समय दुर्घटना की अशंका बनी रहती है. लेकिन इस बारे में लोक निर्माण विभाग से बार-बार गुहार लगाने पर भी विभाग नहीं चेता है.
घुमारवीं के अधिशाषी अभिन्यता आर के शर्मा ने कहा कि पंचायत व क्षेत्रवासियों के माध्यम से कोई भी शिकायत नही आई है. अगर सड़क की हालत खराब होगी तो तुंरत ठीक करवा दिया जाएगा.