हमीरपुर(भोरंज). ग्राम पंचायत अम्मण के कस्बे में मुख्य सड़क से अम्मण पटवारियां को जाने वाली संपर्क सड़क की हालत दयनीय हो गई है. बरसात के बाद खस्ताहाल हुई सड़क को अभी तक लोक निर्माण विभाग ने दुरुस्त भी नहीं किया. ऐसे में लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष है.
इस बारे में ग्राम पंचायत अम्मण के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, वार्ड सदस्य कांता देवी, डॉ मनोज शर्मा, संतोष कुमार, जैसी राम का कहना है कि बरसात के दौरान संपर्क सड़क अम्मण प्राइमरी स्कूल तक कई जगहों पर मलबे गिरे हैं. ऐसे में सड़क पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है.
सड़क पर गहरे गड्ढे भी पड़ गए हैं. उन्होंने बताया कि सड़क की हालत को लेकर लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक मरम्मत कार्य शुरू ही नहीं हुआ है. अब सड़क पर दोपहिया वाहन चालक जख्मी हो रहे हैं.
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ किशोर चंद कमल समीरपुर डिविजन का कहना है कि सड़क का मामला उनके ध्यान में नहीं है. यदि सड़क खस्ताहाल है तो शीघ्र ही मरम्मत करवाई जाएगी.