मंडी(सुंदरनगर). चुनाग वार्ड में अवैध रूप से पेड़ काटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वन विभाग हरकत में आई है और अब जंगल माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि वार्ड के सरकारी नाले में एक सड़क बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसी मद्दे नजर नगर परिषद के ठेकेदार ने जेसीबी चलाकर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर दी है. उसके साथ ही चोरों ने कटे लकड़ियों पर भी हाथ साफ कर दिया है. अब नगर परिषद अपना पल्ला झाड़ते हुए ठेकेदार की ही जिम्मेदारी बता रहे हैं.
10 साल से सड़क बनने का इंतजार
पेड़ कटने के विरोध में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से शिकायत की. उसके बाद विभाग हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की है. विभाग के वन रेंज अधिकारी और वनरक्षक ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए. मौके पर मिले कटे पेड़ों के अवशेषों को भी इकट्ठा किया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि वह पिछले 10 साल से वहां सड़क की मांग कर रहे हैं उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
‘नगर परिषद नहीं ठेकेदार जिम्मेदार’
इस संबंध में नगर परिषद के इंजीनियर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद ने जे.सी.बी. को इस क्षेत्र में 25 क्यूमीटर स्लीप को हटाने के लिए अनुबंध पर लगाया है. यहां पर किसी भी तरह की निजी व सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए ठेकेदार ही जिमेदार रहेगा. वहीं सुंदर नगर वन मंडल अधिकारी सुनीत भारद्वाज ने कहा कि नाले में अवैध रूप से पेड़ कटने को लेकर शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.