कुल्लू. कुल्लू पुलिस ने हरियाणा के रोडवेज बस चालक को ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से लगभग ढाई किलो चरस बरामद की गई है. पता चला कि चालक लंबे समय से चरस तस्करी में लिप्त था. पुलिस उससे पूछताछ के बाद तस्करी सिंडिकेट में शामिल बाकी लोगों पर भी नकेल कसने के प्रयास में लगी है. एक अन्य मामले में एनसीबी की टीम ने बंजार से 4 किलो 700 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
सरवरी बस अड्डे से हुई गिरफ्तारी
कुल्लू पुलिस को सरकारी बसों के जरिए तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं. पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर सरवरी बस अड्डे पर घेराबंदी की और चालक धर्मजीत निवासी महम रोहतक को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
सैंज घाटी में पकड़ा गया दूसरा तस्कर
दूसरे मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी ब्रह्म दास टीम क साथ बंजार की सैंज घाटी में नाका पर मौजूद थे. उसी दौरान रोनाला गांव का रहने वाला देवीराम आया. शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई.