ऊना(चिंतपूर्णी). गत दिनो गारनी पुल के पास चार बाइक सवार युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी सोने की चेन, मोबाइल व 10 हजार रूपए छीनने के मामले में अम्ब पुलिस ने नवांशहर निवासी एक युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
एएसआई अर्जुन सिंह राणा ने अपनी पुलिस टीम सहित शिकायतकर्ता दीपक ठाकुर पुत्र सुभाष चंद निवासी टकारला की निशानदेही पर बुधवार को बड़े ही सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर उसे अम्ब से ही गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया है.
गौरतलब है कि गत दिनों टकारला निवासी दीपक ठाकुर ने पुलिस थाना अम्ब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि ह परवाणु से रात को अपने घर टकारला आ रहा था. रात करीब 11:15 बजे बडूही में बस से उतरने के बाद पैदल ही घर की ओर जा रहा था. इस दौरान गरनी खड्ड पुल के पास दो बाइकों के पास चार युवक खड़े थे.
उन्होंने पहले तो उसके गांव का नाम पूछा फिर अकारण ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उक्त युवकों ने उसकी सोने की चेन, 10 हजार रूपये और मोबाइल छीनकर भाग गए थे. एसएचओ अम्ब मोहन रावत ने बताया कि पुलिस शिकायतकर्ता की निशानदेही पर सीता राम(32) पुत्र लाल चंद निवासी वगां नवांशहर(पंजाब) को गिरफ्तार किया है. जिसे वीरवार को अम्ब कोर्ट में पेश किया जाएगा.