मंडी(सरकाघाट). पौण्टा पंचायत के लोअर बरोट गांव में एक घर से 25 हजार के 8 नकदी और 30 हजार रुपये के गहने चोरी हो जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पौण्टा के रहने वाले बीरबल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह सुबह सोकर उठा तो एक कमरे का ताला टूटा हुआ था. जिसके अंदर रखी लोहे की अलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था. जिसमे से तकरीबन 25 हजार रुपये और सोने का टीका और पायल गायब थे.
घटना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच आंरभ कर दी और मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी भारत भूषण ने पुष्टि करते हैं बताया कि जांच चल रही है. जल्दी ही चोर हिरासत में होंगे.