सोलन. हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने रविवार को प्रेसवार्ता कर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप से हिसाब माँगा और उन पर कई वैचारिक हमले किए. उन्होंने कहा की सांसद वीरेंद्र कश्यप भी मोदी सरकार की तरह जुमले बाजी करते रहे हैं. यहाँ तक कि उनके ओर से जगजीत नगर गांव को गोद लिया था. उसमे आज तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई.
उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी ने सोलन में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट देने का वायदा किया था, लेकिन अभी तक वह नहीं मिल पाया. सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बाहरी देशों से आने वाले सेब के आयात शुल्क को तिगुना करने का वायदा किया था वो भी नहीं हो पाया.
रोहित ठाकुर ने कहा की सोलन के सांसद वीरेंद्र कश्यप दो कार्यकाल से सांसद है, लेकिन उनके यह कार्यकाल पूरी तरह से असफलताओं से भरे है और जो पैसा सांसद निधि में आ रहा है वह केवल अपनी चहीती पंचायतों में चहीतों के कहने पर खर्च कर रहे है.