कुल्लू. लाहौल-स्पीति और कुल्लू को जोड़ने वाली रोहतांग पास को आखिर कार खोलने में सफलता मिल गई है. अब गाड़ियों को मनाली की और रवाना कर दिया गया है. सुबह करीब 11 बजे कोकसर में फंसे वाहनों के एक जत्थे को मढ़ी की ओर बचाव दल के साथ रवाना किया गया. वहीं, मनाली की और से भी बचाव दल की एक टीम रोहतांग पहुंची ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो.
सुबह से बादल छाए रहे
बीआरओ के जवानों ने लाहौल में फंसे लोगों को राहत देने के लिए दर्रे की सड़क को एक साइड से ही बहाल किया है. एक समय में एक ही साइड से गाड़ियां सड़क पार कर रहे हैं. वहीं, सुबह से ही लाहौल व मनाली घाटी में बादल छाए रहे. जिससे एक बार फिर लोगो की चिंता बढ़ गई है. लाहौल स्पीति के उपायुक्त देवा सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन सतर्क है और लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है. उन्होंने बताया कि गाड़ियों को कोकसर से मनाली भेज दिया गया है. जिससे घाटी में फंसे लोगों को राहत मिल गई है.
यह भी पढ़ें : बर्फबारी में फंसे ट्रक ड्राइवर का रेस्क्यू, 7 दिनों बाद सुरक्षित घर लौटा