कुल्लू. लाहौल और मनाली के पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है. रोहतांग, कोकसर और सीसू में भी बर्फबारी देखी गई. मौसम ने करवट बदल ली है इन पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. लहौल घाटी के लोग सर्दियों की जरुरत का सामान इकट्ठा करने के लिए कुल्लू आए हुए हैं. अभी भी सैकड़ों लोगों को रोहतांग दर्रा पार कर घर पहुंचना है. बर्फबारी शुरू होने के कारण उन लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.
1 फुट बर्फबारी इन जगहों पर
बुधवार को दर्जनों वाहनों में सैकड़ों लाहौल वासियों ने रोहतांग दर्रे को आर-पार किया. बुधवार की सुबह मनाली व लाहौल घाटी में बादल छाए रहे. वहीं दोपहर बाद पहाड़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. रोहतांग दर्रे, हमटा जोत, मकरवेद और शिकरवेद की पहाड़ियां, धुंधी जोत, हनुमान टीबा, इंद्र किला, भृगु झील, दशोहर झील सहित कुल्लू की समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरु हो गई है. इन जगहों पर लगभग 1 फुट बर्फबारी दर्ज की गई है.
शाम की बर्फबारी से रुका रोहतांग पास
लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाले कुंजम दर्रे में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिससे फिलहाल गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. लाहौल घाटी के बारालाचा दर्रे, शिंकुला जोत, नीलकण्ठ की पहाड़ियों, दारचा की पहाड़ियों, लेडी ऑफ केलांग सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो रही है. रोहतांग दर्रे में बर्फबारी होने से देर शाम को गाड़ियों की आवाजाही भी थम गई है. बहरहाल, मनाली और लाहौल की पहाड़ियों में बर्फबारी का क्रम शुरु हो गया है. जिससे घाटी में ठंड गई है.