सोलन(अर्की). ब्लॉक कांग्रेस की विशेष बैठक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर पीसीसी महासचिव संजय अवस्थी विशेष रुप से उपस्थित रहे. बैठक में 26 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की क्षेत्र के विधायक वीरभद्र सिंह के अर्की दौरे को लेकर विशेष चर्चा की गई.
ब्लॉक कांग्रेस सचिव रोशन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया. कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र की जन समस्याओं व जनहित की योजनाओं के लिए बजट हेतु प्रस्ताव बनाने के लिए आग्रह किया गया ताकि विधायक निधि से जनहित की योजनाओं को बजट मिल सके.
इस अवसर पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अनुज गुप्ता, सावित्री गुप्ता, कमलेश शर्मा, रतन लाल शर्मा, धनीराम रघुवंशी, कृपाराम,राजेंद्र रावत, सुशील पाठक, रोशनलाल, दीप सिंह, मस्त राम तथा किशनचंद आदि उपस्थित रहे.