नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नक्सल प्रभावित 35 जिलों के लिये तीन हजार करोड़ का विशेष पैकेज मंजूर किया है. इस राशि का इस्तेमाल वाम उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा और विकास गतिविधि में किया जायेगा.
गुरुवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के मुद्दे पर चर्चा के बाद इसकी मंजूरी दी गई है. विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के तहत यह सहायता दी जा रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वनमंत्री, नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के विधायक महेश गागड़ा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने राशि मंजूर किये जाने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है.
छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा नक्सल समस्या से काफी प्रभावित हैं