नई दिल्ली. केरल में एक बार फिर लेफ्ट और राइट के बीच विवाद सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक कन्नूर जिले में थालसेरी के नजदीक मुझाप्पिलांगद में एक आरएसएस कार्यकर्ता पर हमला हुआ है. हमला धारदार हथियार से किया गया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल है. कथितरूप से सीपीएम कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप लगाया गया है.
हमले के बाद आरएसएस कार्यकर्ता निधीश को हाथों और टांगों में चोटें आई हैं. हालाँकि पुलिस के पास घटना के पीछे राजनीतिक या कोई और साज़िश होने की जानकारी नहीं है.
बता दें कि भाजपा केरल में अपनी ज़मीन तलाशने में पुरज़ोर कोशिश में लगी है. कुछ दिन पहले ही केरल में हो रहे आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनसंपर्क यात्रा निकाली थी.