नई दिल्ली. अभी तक आपने सिर्फ़ फिल्मो में देखा होगा कि चोरों ने पूरी ट्रेन पर ही हाथ साफ़ कर लिया है. लेकिन ठीक ऐसी ही घटना मुंबई से दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन आ रही राजधानी एक्सप्रेस में घटित हुई. राजस्थान के कोटा के पास फ़िल्मी अंदाज़ में यह वारदात हुई. हैरानी की बात यह है कि चोरों ने एक-दो नहीं बल्कि 9 बोगियों को अपना निशाना बनाया. ये सारे डिब्बे एसी-2 टीयर और एसी-3 टीयर के थे.
चोरों ने राजधानी एक्सप्रेस के 9 डिब्बों से तकरीबन 10 से 15 लाख तक का सामान उड़ा लिया. जिनका सामान चोरी हुआ है, उनमें से ज़्यादातर यात्री नशे में थे. चोरी किए गए बटुवों को ख़ाली कर शौचालय के पास फेंक दिया गया. मामले में कुल 11 यात्रियों ने चोरी होने के संबंध में एफ़आईआर दर्ज कराई है.
ट्रेन में हुई इस वारदात पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि वारदात की तफ्तीश के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे क्राइम पहले भी हुए हैं और इसमें अब गिरावट आई है.