नई दिल्ली. कासगंज हिंसा को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में जमकर हंगााम हुआ. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय दल के नेता रामगोपाल यादव ने कासगंज हिंसा को सरकारी दंगा करार दिया. उन्होंने इसे सरकार पर जान बूझकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.
रामगोपाल यादव ने कहा कि कासगंज में एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें परेशान कर गिरफ्तार किया जा रहा है, इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कहा था कि 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा था कि मामले में दोषियों को सजा दी जाए, लेकिन इसके साथ-साथ किसी के साथ अन्याय न हो.